IPL 2021: David Warner wore shoes with names of his 3 daughters and wife | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 69

Sunrisers Hyderabad captain David Warner paid a lovely tribute to his family by sporting the names of his wife and daughters on his shoes during the ongoing IPL 2021 match against the Chennai Super Kings being played at the Arun Jaitley Stadium. Sunrisers Hyderabad came into this match with just one win in five matches and lying on the 8th spot on the points table.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर के जूते सुर्खियां बटोर रहे हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ वह जिन जूतों को पहनकर मैदान पर उतरे थे, उसकी तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल वॉर्नर को फैमिली मैन कहा जाता है और उसकी एक झलक उन्‍होंने मैच के दौरान भी दिखाई. हैदराबाद के कप्‍तान वॉर्नर के जूतों पर उनकी पत्‍नी कैंडिस और तीनों बेटियों आइवी, इंडी और इसिया का नाम लिखा हुआ नजर आया. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

#IPL2021 #SRHvsCSK #DavidWarner